![]() |
There is no substitute for human blood for those who require it and the 1 unit of blood that you donate is separated into components so by donating one unit, you save three lives.
जिनको जरुरत होती है उनके लिए मनुस्य के खून का कोई विकल्प नहीं है। आपके द्वारा दान किये गए 1 ब्लड यूनिट से 3 तरह के ब्लड कॉम्पोनेन्ट बनाये जाते है मतलब 1 यूनिट दान कर के आप 3 लोगों की जान बचा सकते हैं। |
To maintain simplicity it is requested that the system of posting blood request is valid only for citizens from Indian States. Post you blood Request and share the link on social media for maximum outreach. We from our side might also share the requests periodically. It is to understand that posting request here is voluntary and free of cost and the website is not in any way bound to provide or fulfill the requests.
यह प्लेटफार्म भारत के निवासियों के लिए ही है। पोस्ट करने से पहले यह समाहजने की जरुरत है की आप स्वेच्छा से यह पोस्ट कर रहे है और पोस्ट करने की यह सुविधा निशुल्क है। यह वेबसाइट एक साधन मात्र है आपकी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पोहोचाने का और ब्लड की उपलब्धता इस वेबसाइट की जिम्मेदारी नहीं है। यह समझते हुए आप पोस्ट करें और पोस्ट को लिंक को अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पे शेयर कर लें। वेबसाइट भी समय समय पर इससे शेयर करने की कोशिश करेगा।
![]() |
“You have not lived today until you have done something for someone who can never repay you.” ― John Bunyan |
किसी की मदद करने के लिए केवल धन की जरूरत नहीं होती, उस के लिए एक अच्छे मन की जरूरत होती हैं. | ![]() |
![]() |
“The purpose of life is not to be happy. It is to be useful, to be honorable, to be compassionate, to have it make some difference that you have lived and lived well.” ― Ralph Waldo Emerson |
वास्तविक स्नेह प्रशंसा से नहीं, सेवा से दर्शाया जाता हैं. | ![]() |
Eligibility to donate
Can i donate blood ? This is a common Question regarding eligibility to donate blood. Below given Link or Button takes you to few simple questions by which you can know if you are eligible or not!!
ब्लड डोनर बनने के लिए मानदंड
क्या मैं ब्लड डोनेशन कर सकता हूँ ? निचे दिया हुआ लिंक/ बटन आपको एक प्रश्नावली पे ले जायेगा जिसका उत्तर देके आप यह जान सकते हैं की आप ब्लड डोनेशन के लिए एलिजिबल/उचित डोनर हैं की नहीं।