![]() |
Crowdfunding Plaform By blooddoctor.in
Treatment of hematological illness are costly and many patients are not affordable to proceed with treatment. This website provides crowdfunding platform for support of Economically Weaker patients or Needy patients of hematological disorders. We publish their needs and specifications on our own crowdfunding platform for donations to be easily made.
ब्लडडॉक्टर.इन द्वारा बनाया हुआ पेशेंट के सहायता हेतु जन-सहयोग पटल
हिमेटोलोजिकल बिमारिओं का इलाज काफी महंगा होता है और बोहोत से मरीज इसके खर्च के वहन नहीं कर पते और इलाज नहीं कराते। इस जन-सहयोग पटल पे हम आर्थिक रूप से कमजोर या फिर जरूरतमंद पेशेंट्स की डिटेल को छाप के डोनेशंस के रूप में आर्थिक सहायता दिलाने में मदद करते हैं। इस पटल का इस्तेमाल कर के पेशेंट्स को डायरेक्टली/सीधे डोनेट/आर्थिक सहायता की जा सकती है। नीचे लिखे लिंक्स का इस्तेमाल कर के पेशेंट डिटेल्स को जाने और डोनेट करें।
Important Points
Read Important instructions mentioned below ! |
This platform acts as a facilitator for needy patients by publishing needy patients request. As offline donations are directly paid to patients account we do not charge any fee from donor or the receiver and thereby we encourage direct donations (Mentioned as offline in payment page) for Patient donations. For miscellaneous donations non offline method is preferred by which you can pay on the payment page itself by card/netbanking etc.
महत्वपूर्ण जानकारियां
नीचे वर्णित महत्वपूर्ण जानकारियों को पढ़े और अनुसरण करें ! |
यह प्लेटफार्म एक जरिया मात्र है जिसमे हम जरुरत मंद पेशेंट्स की डिटेल्स पब्लिश करते है और उसको प्रचार करते हैं ताकि यह अधिकतर लोगों तक पोहोचाई जा सके और अधिकतम डोनेशंस मिल सके। इस सुविधा के लिए अगर डोनेशन डायरेक्ट पेशेंट के अकाउंट में दी जाती है तो (जिसको इस वेबसाइट पे ऑफलाइन मेथड कहते हैं) इसके लिए न ही पेशेंट से न ही डोनर से कोई फी/शुल्क ली जाती है, इस लिए पेशेंट डोनेशन के लिए इस तरीके को ही हम बढ़ावा देते हैं। अन्य प्रकार के डोनेशन के लिए आप नॉन ऑफलाइन मेथड चुन सकते हैं जिसमे सेम पेज पे आप एक क्लिक में पेमेंट कर सकते हैं।