
Translate in other available languages to read this post by clicking on Flag-Language Menu below !
Use button above!
निलोटिनिब (नोवार्टिस द्वारा) ब्रांड नाम तासिगना के तहत फार्मेसी में उपलब्ध एक दवा है जिसका उपयोग क्रोनिक माइलॉयड लुकेमिआ के इलाज के लिए किया जाता है। इसका उपयोग पहले स्तर की बीमारी जिसे क्रोनिक फेज सीएमएल कहा जाता है के दूसरे स्तर की बीमारी जिसे एक्सेलरेटेड फेज सीएमएल कहा जाता है में होता है।
निलोटिनिब एक सेकंड जनरेशन की दवाई है जिसको की इमेटिनिब के मुकाबले बेहतर दवाई माना जाता है। यदि मरीज की उम्र कम हो तो उनमे निलोटिनिब का सुरु करना बेहतर परिणाम देता है।
ये दवाइ लेनें का सही तरीका:-
निलोटिनिब (तैसिगना) नाम की टेबलेट के 2 घंटे पहले और 1 घंटे बाद तक भोजन से बचना चाहिए (यानि इस दवाई को खाली पेट ही लेना चाहिए)। इस टेबलेट को पानी के साथ बिना तोड़े पूरा निगल लेना चाहिए।
- सुबह उठते ही खाली पेट दवाई ले लें और नास्ता कम से कम 1 घंटे बाद ही करें
- शाम को दवाई रात के खाने के कम से कम 1 घंटे पहले ले लें
इस दवाई के 1 पत्ते में चार कैप्सूल होते हैं, 1 कैप्सूल या तो 150 या फिर 200 mg का होता है।
- यदि डॉक्टर ने 300 की दोज दिन में दो बार लेने को बोला है तो 150 mg की 2 कैप्सूल एक साथ लेना है – यानि दो कैप्सूल सुबह/ दो कैप्सूल शाम को
- यदि डॉक्टर ने 400 की दोज दिन में दो बार लेने को बोला है तो 200 mg की 2 कैप्सूल एक साथ लेना है – यानि दो कैप्सूल सुबह/ दो कैप्सूल शाम को
दवाइ का कोई विशेष साइड इफेक्ट्स होता है ?
निलोटिनिब से शुगर/ब्लड प्रेशर (बी पी) बढ़ने की शिकायत आ सकती है इसलिए शुगर/ ब्लड प्रेशर (बी पी) का नियंत्रण और नियमित जांच बोहोत जरुरी है अगर ये शुरू की गयी है तो।
कुछ ऐसे साइड इफेक्ट्स जो की होते हैं पर उसके लिए ज्यादा चिंतित या परेशां नहीं होना चाहिए।
सरदर्द, थकान (ऊर्जा की कमी)जैसा महसूस होना , बुखार जैसा महसूस होना , जोड़ों का दर्द, आपके हाथों, पैरों और टखनों में सूजन होना.
कोई गंभीर साइड इफ़ेक्ट न हो उसके लिए आपके डॉक्टर नियमित अंतराल पे कुछ जाँच करवा के आपको बुलाते रहेंगे जैसे की – CBC/LFT (लिवर की जाँच)/RBS (शुगर की जाँच )/एलेक्ट्रोल्य्तिस/ कोलेस्ट्रॉल /ECG
क्रोनिक फेज एक काफी धीमी गति का कैंसर है और यह दवाई काफी कारगर है. इनको लम्बे समय तक चलना पड़ता है परन्तु 80 -90 % मरीजों में इन दवाईयों से बीमारी कण्ट्रोल में रहती है और चुकी साइड इफेक्ट्स भी ज्यादा नहीं होते इसलिए लम्बे समय चलने के बावजूद भी मरीज अपना नॉर्मल जीवन यापन करते हैं और उनको कोई परेशानी नहीं होती।
दवाईका प्रति माह खर्च इस प्रकार है:- निलोटिनिब – 6000 से 7000 प्रति माह
एक स्ट्रिप (जिसमे की चार कैप्सूल होता है – यानि की एक दिन का डोज ) का मूल्य 6500 रूपए होता है, एक दिन की दवाई (1 स्ट्रिप) खरीदने पे 27 दिन की दवाई आपको नोवार्टिस कंपनी की तरफ से मुफ्त मिलती है। यानि की लगभग एक महीने की दवाई का खर्च आपको 6500 ही पड़ता है।